Ajmer फर्जी दस्तावेजों से खोला खाता किया 12 करोड़ 48 लाख का ट्रांजैक्शन, जांच के आदेश

अजमेर न्यूज़ डेस्क, किशनगढ़ में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी क्रमांक 1 ने फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक खाता खुलवाने और उसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. मामला मदनगंज थाना क्षेत्र का है।
अधिवक्ता रूपेश शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी सुनील कुमार टेलर ने इस संबंध में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नंबर एक में परिवाद दायर किया था. बताया गया कि वह मार्बल एरिया में मजदूरी कर गुजारा करता है। कुछ दिन पहले उन्हें आयकर विभाग से एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें बताया गया था कि उनका आईसीआईसीआई बैंक और आदर्श सहकारी बैंक में खाता है, जिसमें 12 करोड़ 48 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है.
जबकि इन दोनों बैंकों में उनका कोई खाता नहीं है। इसके बाद वह अपने भाई के साथ आयकर विभाग के कार्यालय गया, जहां उसे बैंक फॉर्म दिखाए गए। तब उन्हें पता चला कि ढाणी रोड, सरदारसिंह निवासी मुरलीधर अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने फर्जी पैन कार्ड और फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर खाता खुलवाया और करोड़ों रुपये का लेन-देन किया.
फोटो देखकर आयकर विभाग के कार्यालय ने उन्हें नोटिस भेजा। जबकि उसने इन दोनों बैंकों में न तो कोई खाता खोला और न ही कोई लेन-देन किया। बैंक कर्मियों ने बिना दस्तावेजों की जांच किए ही सुनील कुमार अग्रवाल का खाता भी खोल दिया. ऐसे में करोड़ों रुपए की ठगी की गई। अब उन्हें आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।