Ajmer Accident News: अजमेर के ब्यावर सड़क हादसे पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, अब तक जिंदा जलने से 4 लोगों की हो चुकी मौत
अजमेर न्यूज डेस्क। अजमेर में आज भीषण सड़क हादसे से प्रदेश हिल गया है। अजमेर के ब्यावर थाना इलाके के अजमेर रोड बाइपास स्थित एक रिसोर्ट के समीप एक ट्रेलर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में जा घुसा जिसके कारण धमाके के साथ टैंकर और ट्रेलर में भीषण आग लग गई। टैंकर और ट्रोले की भिड़ंत से हुए विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में झुलसने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वही पैट्रोलियम पदार्थ के उछलने से आसपास से गुजरने वाले दो अन्य वाहनों में भी आग लग गई। साथ ही सकड़ किनारे बसी कॉलोनी के करीब दस से पंद्रह मकानों और दुकानों में भी आग लग गई। इस हादसे पर सीएम गहलोत ने दुख जताया है।
राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी अस्पतालों पर होगी सख्ती, प्रदेश में अब टकराव जैसे बने हालात

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अजमेर जिले के ब्यावर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है। सीएम गहलोत ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी।
अजमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

#अजमेर के नेशनल हाईवे-8 पर रानी बाग रिसोर्ट के पास गुरुवार देर रात 12:30 बजे के करीब गैस टैंकर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के 500 मीटर का क्षेत्र आग का गोला बन गया। चार लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, इनमें से तीन की वहीं मौत हो गई।#Ajmer #Rajasthan pic.twitter.com/jG6bAq6eM8
— Khabar Rajasthan (@Khabar_raj) February 17, 2023
जानकारी के अनुसार आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। गुरुवार रात को मुंबई से दिल्ली के लिए अनाज भरकर जा रहे ट्रेलर चालक नोखा निवासी सुंदर पुत्र मुनीराम अजमेर रोड पुलिया के समीप से गुजर रहा था कि अचानक उसके ट्रेलर से पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके कारण दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की जिंदा झुलसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची श्री सीमेंट, अजमेर और ब्यावर के दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान आज एक और घायल ने दम तोड़ दिया।
