Aapka Rajasthan

Ajmer एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का एक गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Ajmer एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का एक गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड बदलकर रकम निकालने वाले गिरोह के गुर्गे को कोतवाली थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस गिरोह के बाकि साथियों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह के गुर्गे हरियाणा के हिसार हांसी डाटा गांव निवासी सोनू सांसी (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस पड़ताल में आरोपी ने 5 फरवरी को वारदात अंजाम देना कबूल किया।

एटीएम कार्ड बदलकर रकम निकालने वाले गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से कामयाबी

शेखावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से तलाश करते हुए सोनू को दस्तयाब कर पूछताछ की। आरोपी को पुलिस ने बापर्दा रखा है। आरोपी की पुलिस पीडि़ता से शिनाख्त परेड करवाएगी। गत 7 फरवरी को चन्द्रकांता पांडेय ने रिपोर्ट दी कि 5 फरवरी शाम साढ़े 4 बजे कचहरी रोड पीएनबी एटीएम बूथ पर एटीएम कार्ड शुरू कराने गई। एटीएम गार्ड से कार्ड शुरू करवा कर उसने एक हजार रुपए निकाले। तभी वहां खड़े एक युवक ने उसे अपने खाते का बैलेन्स चैक करने के लिए बोला। उसने कार्ड युवक को दे दिया। आरोपी ने उसका पासवर्ड देखकर कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उसके खाते से 50 हजार, 10 हजार, 10 हजार और 4 हजार रुपए की निकासी हो गई। मैसेज आया तो वह मजारा समझ गई। आरोपी ने खाते से 84 हजार रुपए की निकासी कर ली।