Aapka Rajasthan

अजमेर में 11वीं के स्टूडेंट ने 2 महिलाओं से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 42 लाख ठगे, सीसीटीवी में कैद हुआ चौकाने वाला मामला

 
vcx

अजमेर न्यूज़ डेस्क !!! अजमेर के नसीराबाद से 11वीं कक्षा के स्टूडेंट के 2 महिलाओं से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 महीने में करीब 42 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रुपए कमाने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। पूछताछ में सामने आया है कि स्टूडेंट अब तक 200 लोगों से साइबर ठगी कर चुका है। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 2 दिन रिमांड पर लिया है।  

 

पूछताछ में पता चला कि छात्र अब तक 200 लोगों से साइबर ठगी कर चुका है. पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया. मामला अजमेर के नसीराबाद का है. साइबर थाने के एसआई मनीष चरण ने बताया- धोखाधड़ी के मामले में नसीराबाद निवासी कासिफ मिर्जा (19) पुत्र परवेज मिर्जा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोशल मीडिया यूजर्स को मुनाफे का लालच देकर निवेश योजनाओं के बारे में बताते थे।

आरोपियों ने निवेश के बाद मुनाफा का लालच देकर 2 महिलाओं से करीब 42 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने निवेश से जुड़ी एक ऐसी स्कीम बताई थी, जिसमें उन्होंने कम समय में ज्यादा मुनाफे की बात कही थी. आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार, 1 आईफोन, लैपटॉप और मॉनिटर बरामद किया गया है.

निवेश स्कीम बताकर घोटाला

एसआई मनीष चारण ने बताया- धोखाधड़ी की शिकार उषा राठौड़ और माला पठारिया ने 21 मार्च 2024 को नसीराबाद सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि कासिफ मिर्जा ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट नाम से एक संस्था बनाई थी. आरोपियों ने उसे निवेश स्कीम बताकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने कहा- 4 हफ्ते तक 3999 रुपए जमा करने पर 2200 रुपए के फायदे के साथ मैच्योर अमाउंट 6199 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा 9,999 रुपये के 6 हफ्ते में 15,499 रुपये, 19,999 रुपये के 8 हफ्ते में 29,999 रुपये, 99,999 रुपये के 13 हफ्ते में 1,39,999 रुपये और 1,99,999 रुपये के 16 हफ्ते में 2,79,999 रुपये लौटाने जैसी योजनाएं थीं। 

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!