Ajmer 24 कोसीय पद्यात्रा एवं 84 कोसीय रथ परिक्रमा आज से होगी शुरू
इस यात्रा में भाग लेने के लिए शक्तिपीठ परिवार से जुडे 500 परिव्राजक पुष्कर आ चुके हैं। 60 वाहन की टोलियां आ गई हैं जो अभिषेक और गायत्री यज्ञ करेंगी। सायं 5 बजे वराह घाट से निकाली गई कलशयात्रा में नागौर के जज सतीश कौशिक ने सपत्नीक कलश धारण किया। गायत्री शक्तिपीठ संस्थान की की ओर से शनिवार से शुरू होने वाली 24 कोसीय पदयात्रा एवं 84 कोसीय रथ परिक्रमा के तहत शुक्रवार को पुष्कर सरोवर का पूजन कर जलकलश के साथ श्रद्धालु।
आज का कार्यक्रम : शनिवार को प्रात: सामूहिक उपासना के बाद 6 बजे गायत्री यज्ञ गायत्री शक्तिपीठ पर कार्यक्रम शुरू होगा। 8 बजे अतिथि, संत, तीर्थ पुरोहित ब्रह्मा रथ का पूजन करके हरि झंडी दिखाएंगे। यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई कपालेश्वर होती हुई रत्नागिरी पर्वत की परिक्रमा कर मोतीसर होते हुए ककड़ेश्वर मकड़ेश्वर कानबॉय तीर्थ होती हुई नाद गांव पहुंचेगी। वहां कथा और दीप यज्ञ रात्रि विश्राम होगा।