Ajmer 11 केवी लाइन टूटने से जेएलएन अस्पताल की लाइट बंद, मचा हड़कंप
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर टाटा पावर की 11 KV की लाइन टूटने के कारण संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल की लाइट बंद हो गई। करीब एक घंटे तक हॉस्पिटल की इमरजेंसी और वार्डों में डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने मोबाइल टॉर्च से मरीजों को देखा।बारिश और तेज हवा के कारण सोमवार को जेएलएन हॉस्पिटल के पास से गुजर रही टाटा पावर की 11 केवी की लाइन में अचानक ब्लास्ट हुआ और टूट गई। लाइन टूटने के कारण हॉस्पिटल में लाइट बंद हो गई। करीब एक घंटे तक डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ सहित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों में लाइट रही बंद
करीब एक घंटे तक डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ सहित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों में मरीजों को मोबाइल की टॉर्च पर देखना पड़ा। इस दौरान इमरजेंसी और ओपीडी में आने वाले मरीजों की पर्ची भी काटने में स्टाफ को दिक्कत आने लगी। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसकी सूचना टाटा पावर को दी। टाटा पावर ने शिकायत मिलने पर लाइन को ठीक करवाया।जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि देर रात हुई तेज बारिश और हवा के कारण अस्पताल के पास 11 कवि की लाइन टूट गई थी। इसके कारण हॉस्पिटल के इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों में लाइट बंद हो गई। हालांकि टाटा पावर को इसकी शिकायत देने के कुछ समय बाद लाइट वापस आ गई है।