Ajmer घर में खड़े ट्रैक्टर और वैन में बदमाशों ने लगाई आग, केस दर्ज

शाम को हॉल का ताला लगाकर अपने घर आ गया। रात को ट्रैक्टर व मारुति में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल या फैंक कर आग लगा दी। ट्रैक्टर व मारुति वैन जल गए। आग से गरम होकर हॉल के छत की पटि्टयां टूट कर नीचे गिर गई। इससे करीब 17 से 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रजापति समाज ने युवक की हत्या की जताई आशंका, दिया ज्ञापन
सरवाड़ प्रजापति समाज ने कुम्हारिया खेड़ा के युवक सूर्यप्रकाश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच करने व हत्या में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। समाज के लोगों ने बुधवार को एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार माधव प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समाज के युवक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर पूर्व में 30 अक्टूबर को सराना पुलिस रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से संतोषप्रद कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समाज में रोष व्याप्त है।