Aapka Rajasthan

Ajmer घर में खड़े ट्रैक्टर और वैन में बदमाशों ने लगाई आग, केस दर्ज

 
Ajmer घर में खड़े ट्रैक्टर और वैन में बदमाशों ने लगाई आग, केस दर्ज 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   के सराधना के एक मकान में खडे़ ट्रैक्टर और मारुति वैन को रात के समय अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इससे दोनों वाहन व अन्य सामान जल गए। आग की लपटों के कारण छत की पटि्टयां भी टूट गई। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मांगलियावास थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सराधना निवासी यशपाल मुण्‍डवाडिया पुत्र सोदान सिंह जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि गांव में ही घर से करीब 200 मीटर दूरी पर तेजा चौक पर निजी मकान (बाडा हॉल) बना रखा है। गेट फर्स से छत तक आधा लगा है। आधा भाग ऊपर से खुला है। हॉल में निजी सामान, ट्रैक्‍टर, ट्रॉली व अन्‍य कृषि कार्य सम्‍बन्‍धी सामान पडा रहता है। कुछ जगह खाली रहने के कारण पड़ोसी नेमीचन्‍द साहू की वैन भी खड़ी करते है। हॉल में हमेशा की तरह ट्रैक्टर व ट्रॉली खड़ी की थी।

शाम को हॉल का ताला लगाकर अपने घर आ गया। रात को ट्रैक्‍टर व मारुति में किसी ने ज्‍वलनशील पदार्थ डाल या फैंक कर आग लगा दी। ट्रैक्‍टर व मारुति वैन जल गए। आग से गरम होकर हॉल के छत की पटि्टयां टूट कर नीचे गिर गई। इससे करीब 17 से 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रजापति समाज ने युवक की हत्या की जताई आशंका, दिया ज्ञापन

सरवाड़ प्रजापति समाज ने कुम्हारिया खेड़ा के युवक सूर्यप्रकाश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच करने व हत्या में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। समाज के लोगों ने बुधवार को एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार माधव प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समाज के युवक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर पूर्व में 30 अक्टूबर को सराना पुलिस रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से संतोषप्रद कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समाज में रोष व्याप्त है।