Ajmer ओवरएज अभ्यर्थियों को व्याख्याता-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट
![Ajmer ओवरएज अभ्यर्थियों को व्याख्याता-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/00213a5104136ff3e53ac751a4df06f5.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) तथा वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापनों के तहत आयु सीमा में संशोधन किया है। ओवरऐज हो चुके कैंडिडेट् को इससे चार साल का फायदा मिलेगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए 25 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 31 जनवरी 2024 से 29 फरवरी रात्रि 12ः00 बजे तक रखी गई है। इसी प्रकार वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए 31 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। इसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 रात्रि 12ः00 बजे तक रखी गयी है।
दोनों विज्ञापनों में आयु की गणना का आधार एक जुलाई 2024 को मानकर करनी थी। लेकिन राज्य सरकार की अधिसूचना 23 सितम्बर 2022 के द्वारा संबंधित सेवा नियम में किए संशोधनों के मुताबिक जो व्यक्ति 31 दिसम्बर 2020 को आयु सीमा के भीतर था उसे 31 दिसम्बर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र जारी कर दिया।
यह है दोनों भर्तियां..
RPSC की ओर से निकाली गई संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय के 8 विषयों के लिए 52 पदों पर भर्ती के लिए 31 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 फरवरी है। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर आवेदन आज यानी 6 फरवरी से किए जा सकते है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और गणित विषय शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 6 मार्च 2024 है।