Aapka Rajasthan

Ajmer NEET के नतीजों को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन

 
Ajmer NEET के नतीजों को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नीट’ के परिणाम में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़कों पर उतरे। छात्रों ने कलक्ट्रेट पर मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे निरस्त करने और सीबीआई जांच कराने की मांग की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशूराम डूकिया, महानगर मंत्री उदयसिंह शेखावत सहित अन्य विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने यहां मानव शृंखला बनाकर रोड जाम कर दिया। इससे टोडरमल लेन, अजमेर क्लब की तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महानगर सहमंत्री बंटी गुर्जर, कुशाल प्रजापति, जिला संयोजक मोनू प्रजापत, वीरेंद्र जडेजा, खुश दाधीच, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश गुर्जर, निधि जैन, निधि वैष्णव आदि मौजूद रहे।

‘परिणाम में हुई गड़बड़ी’ : राष्ट्रपति के नाम एडीएम प्रशासन लोकेश गौतम को सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि नीट के परिणाम में गड़बड़ी हुई है। प्रावधान नहीं होने के बावजूद ग्रेस मार्क्स दिए गए। 720, 719, 718, 713 अंक दिए गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे पेपर आउट भी नहीं मान रही। देश में कई जगह पेपर देरी से हुए, लेकिन परीक्षा एजेंसी इसे भी नकार रही है। परिणाम नए सिरे से जारी होने चाहिए। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए।