'प्रपोज डे पर आशिक बना हैवान' एकतरफा प्यार की डरावनी लव स्टोरी, लड़की के इंकार में सिरफिरे प्रेमी ने किया बड़ा कांड
अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अजमेर जिले से खबर है। अजमेर जिले की रामगंज थाना पुलिस करीब 25 साल के एक युवक को तलाश रही है। पुलिस उसका नाम नहीं जानती है, लेकिन पुलिस को फुटेज मिले हैं। इस आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
शॉकिंग क्राइम राजस्थान के रामगंज का
रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसके शरीर के कुछ अंग जल गए हैं । उसकी मां ने मुकदमा दर्ज कराया है कि आरोपी कई दिन से बेटी को परेशान कर रहा था। वह साथ चलने का दबाव बनाता था। कल 7 तारीख को भी उसने बेटी को जबरदस्ती खींचने की कोशिश की थी।
प्रोपज डे पर हैवान बन गया सिरफिरा आशिक
लड़की से पुलिस ने बयान लिए तो उसने कहा वह प्रपोज करना चाहता था और शादी करना चाहता था । उसे इनकार किया तो वह तिलमिला गया । उसने बदला लेने के लिए पहले ही धमका दिया था। लड़की ने पुलिस को कहा आज जब वह स्कूल की तरफ जा रही थी तो उस पर उबलता हुआ पानी फेंक कर वह फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । पोक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं में यह केस दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की तलाश की जा रही है।