अजमेर जिले में हुआ भीषण हादसा, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, घटना का डरावना फुटेज आया सामने
बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र के अजमेर रोड स्थित चेतन प्रभु गेस्ट हाउस के सामने मंगलवार देर शाम हुआ...........
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र के अजमेर रोड स्थित चेतन प्रभु गेस्ट हाउस के सामने मंगलवार देर शाम हुआ। सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शव को किशनगढ़ राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम कटारिया ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित जैन (35) पुत्र अनिल पाटनी की मौत हो गई। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह शव के पोस्टमार्टम से पहले मामला गरमा गया. समस्त जैन समाज राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचा और मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजे की मांग की। जैन समुदाय के लोगों ने अस्पताल के बाहर शहर की सड़क को जाम कर दिया और यहां धरने पर बैठ गये. समाज के लोग णमोकार मंत्र का जाप करने लगे। समाज के लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम अर्चना और सीओ सिटी महिपाल मौके पर पहुंचे और बातचीत शुरू की। दोनों अधिकारियों ने समाज के प्रतिनिधियों से कई दौर की बातचीत की. लेकिन, मामला अटका रहा.
साढ़े पांच घंटे तक सड़क जाम रही
जैन समाज के समर्थन में आरके कम्युनिटी सेंटर में चातुर्मास कर रहे जैनाचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ ने भी आहार-विहार छोड़ दिया। इसके चलते जैन समुदाय के लोग लगातार अपनी मांग उठाते रहे. पुलिस-प्रशासन ने उनसे समझाइश की। जैन समुदाय के लोग पहले तो सड़क पर ही बैठ गये. बाद में धरना स्थल पर पंडाल लगाया गया. धरना के कारण सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर की सड़क पर वाहनों का परिचालन भी बंद रहा.
50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े
धरना शुरू होते ही समाज के आक्रोशित युवाओं ने अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल दुकानों को बंद करा दिया. पूर्व विधायक सुरेश टांक, नाथूराम सिनोदिया सहित कई जन प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर जैन समाज के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. इस मामले की गूंज बुधवार को विधानसभा में भी सुनाई दी. विधायक विकास चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में प्वाइंट ऑफ इन्फॉर्मेशन के जरिए मामला उठाया और सरकार से 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की.
सहमति के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया
बुधवार दोपहर डेढ़ बजे एसडीएम और सीओ सिटी जैन समाज के कुछ प्रतिनिधियों के साथ आचार्य सुनील सागर से मिलने पहुंचे। जहां मुआवजे को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. इससे पहले जैनाचार्य का संदेश लेकर धरना स्थल पर पहुंचे संजय पापड़ीवाल ने जैन समाज के लोगों से आम सहमति पर चर्चा की. दोपहर 2.35 बजे एसडीएम और सीओ सिटी ने अस्पताल के बाहर धरने पर पहुंचकर इसकी घोषणा की और 2.41 बजे समाज के लोगों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई.
तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है
एसडीएम और सीओ सिटी ने बताया कि इस मामले में आरके ग्रुप से आर्थिक मदद के अलावा मुख्यमंत्री कोष समेत अन्य सरकारी योजनाओं में सभी आर्थिक लाभ पीड़ित परिवार को नियमानुसार दिए जाएंगे। इस आश्वासन पर जैन समाज के लोगों का गुस्सा शांत हुआ और परिजन समेत समाज के लोग पोस्टमार्टम कराने पर राजी हो गये. समाज के प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मदनगंज थाना प्रभारी शंभू सिंह, सिटी थाना प्रभारी रूपाराम सहित गांधीनगर थाना पुलिस अलर्ट पर रही.
