Aapka Rajasthan

Ajmer काकड़ी में युवक की बेरहमी से पिटाई : घर नहीं पहुंचने पर पत्नी व मां की तलाश में गए, हालत गंभीर मिली

 
Ajmer काकड़ी में युवक की बेरहमी से पिटाई : घर नहीं पहुंचने पर पत्नी व मां की तलाश में गए, हालत गंभीर मिली

अजमेर न्यूज डेस्क, केकड़ी शहर के कोटा रोड पर रविवार रात एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार घायल युवक चुंगी नाका कोटा रोड निवासी रंगलाल पुत्र खाना माली है. घायल युवक की पत्नी धापू देवी ने केकड़ी सिटी थाने में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी और बताया कि उसके पति की पेट्रोल पंप के सामने जूस की दुकान है. रविवार की रात काफी देर तक वह घर नहीं आया तो उसने व उसकी सास ने पति की तलाश की. तलाशी के दौरान कोटा रोड स्थित पालीवाल होटल के पास उसका पति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।

जिसे राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे देवली रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान उसके पति ने बताया कि सत्यनारायण माली, कैलाश माली, नंदकिशोर माली, भागचंद माली, बद्रीनाथ माली और अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और बुरी तरह पीटा। साथ ही जेब में रखे 15 हजार रुपए भी चोरी कर ले गए। मामले में घायल युवक की पत्नी की रिपोर्ट पर केकड़ी सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.