Aapka Rajasthan

Ajmer में बाइक पर आए तीन लड़कों ने शराब ठेके पर सेल्समैन से कि मारपीट, नकद रूपये व शराब की बोतलें लेकर हुए फरार

 
Ajmer में बाइक पर आए तीन लड़कों ने शराब ठेके पर सेल्समैन से कि मारपीट, नकद रूपये व शराब की बोतलें लेकर हुए फरार

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के बांदरसिंदरी में शराब ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। अस्पताल में उपचाररत घायल सेल्समैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती नलू गांव निवासी नन्‍दसिह पुत्र किशनसिंह राजपूत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह महबूब अली के शराब ठेका बांदरसिन्‍दरी मे सेल्‍समैन का काम करता है। रात करीब साढे़ दस बजे वह बांदरसिन्‍दरी चौराहा के पास खाना खाकर वापस पैदल-पैदल शराब के ठेके में सोने के लिए गया। ठेके का ताला खोलकर अन्दर जाने लगा तो एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए व मारपीट कर शराब के ठेके के अन्‍दर ले गए। बाद में गल्ले में रखे 10-12 हजार रुपए व करीब 10-12 शराब की बोतलें लेकर चले गए। मारपीट में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई महेन्‍द्रपाल को सौंपी।

Ajmer में एक प्लास्टिक के सामान से भरे गोदाम में लगी भीषण आग, कारणों का नहीं हुआ खुलासा पुलिस जांच में जुटी