Ajmer में पाखंडी तांत्रिक बाबा का सच आया सामने, मुरैना में भी रस्म के नाम पर किया था पीडि़ता से बलात्कार
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर। मध्य प्रदेश के मुरैना में धर्मशाला में दिल्ली के एक पाखंडी तांत्रिक राजेंद्र वाल्मीकि ने भी रस्म के नाम पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता के परिवार को भगा दिया। आदर्शनगर थाने की टीम बुधवार को आरोपी पाखंडी तांत्रिक को लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई. पुलिस मौके पर ही आरोपी का सत्यापन करेगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिल्ली के प्रताप नगर निवासी राजेंद्र कुमार वाल्मीकि पीड़िता को भूतों की छाया दूर भगाने के लिए फागुन माह में सोमवार को पूजा के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना ले गए. सोमवार को मंदिर और धर्मशाला में भीड़ के कारण एक दिन बाहर रहने के बाद आरोपी ने मंगलवार को धर्मशाला में कमरा लिया। फिर पूजा के बहाने पीड़ित परिवार को कमरे से बाहर निकाल दिया। जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी सुगन सिंह व टीम बुधवार को पखंडी तांत्रिक से घटना का सत्यापन कराने मध्य प्रदेश मुरैना के लिए रवाना हुई. मामले की जांच आईपीएस सुजीत शंकर कर रहे हैं। अकेला परिवार था शिकार पुलिस जांच में सामने आया कि पाखंडी तांत्रिक एक ही परिवार का शिकार था। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि सामूहिक परिवार में उसकी हरकतों का पर्दाफाश होने का डर था। वह अपने मंत्र के लिए एकल परिवार को चुनते थे। पुलिस भी दिल्ली जाएगी पुलिस की टीम राजेंद्र कुमार वाल्मीकि के साथ दिल्ली भी जाएगी। मामले में उसके गुर्गे और आपराधिक रिकॉर्ड के अलावा पीड़िता के रिश्ते की एक अन्य लड़की के साथ अनैतिक काम करने का मामला भी सामने आया है. पुलिस मामले में अब तक सामने आए तथ्यों की जांच करेगी।
Ajmer में लड़के को भीड़ से हटने के लिए कहना पड़ा भारी, लोगों ने हाथापाई कर मारा थप्पड़, करवाई FIR
