Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:राज्यसभा सांसद ओम माथुर का बड़ा बयान, राजस्थान में पीएम मोदी के फेस पर होगा चुनाव

 
Rajasthan Breaking News:राज्यसभा सांसद ओम माथुर का बड़ा बयान, राजस्थान में पीएम मोदी के फेस पर होगा चुनाव

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर 1 दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे है। इस दौरान उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी के राज्य सभा सांसद ओम माथुर ने आज यह साफ किया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।

01

हैरिटेज नगर निगम में अवैध निर्माण, सूचना के बाद भी उपायुक्त ने नहीं की कार्यवाही

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि राजस्थान में कोई भी शक्ति प्रदर्शन करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला शक्ति प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है और पहले भी इस तरह के शक्ति प्रदर्शन हुए हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की विभिन्न योजनाओं और संगठन की मजबूती के भरोसे पर एक बार फिर सत्ता में आएगी और इसके बाद आलाकमान ही मुख्यमंत्री तय करेगा। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर राजस्थान की राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं। राज्य सभा सांसद के तौर पर वह आज उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही सुझाव को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे।

02

सीएम गहलोत ने किया इंदिरा शक्ति एप लाॅन्च, बटन दबाते ही मुश्किल में फंसी महिलाओं को मिलेगी सहायता

आपको बता दें कि हर साल सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समीक्षा करते हैं। आज अजमेर मंडल स्तर पर इसकी समीक्षा की गई, जहां अजमेर रेलवे मंडल के सभी सांसद मौजूद रहे है। उन्होंने बताया कि डीएफसीसी कॉरिडोर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में किया जाना था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और अब वर्तमान सरकार ने इसे लगभग पूर्ण कर लिया है। जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में जिलों के व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। प्रदेश और देश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, इस दौरान राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र करते हुए रेलवे के कार्य की सराहना की है। साथ ही मीडिया से बातचीत में राजस्थान की राजनीति को लेकर भी चर्चा की उन्होंने मीडिया के सवाल पर बताया कि वर्तमान में हो रहे शक्ति प्रदर्शन का असर कहीं देखने को नहीं मिलेगा।