Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग स्टूडेंट से भरी वेन और मिनी ट्रक की भिड़ंत 1 की मौत 6 गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग स्टूडेंट से भरी वेन और मिनी ट्रक की भिड़ंत 1 की मौत 6 गंभीर घायल

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर के एनएच-89 पर कायड़ विश्राम स्थली के नजदीक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ इंजीनियरिंग स्टूडेंट से भरी वेन और मिनी ट्रक आमने-सामने भीड़ गए। जिसमें 6 स्टूडेंट घायल हो गए। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, मिनी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को जेएलएन हॉस्पिटल भिजवाया। जिनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही ड्राइवर की बॉडी को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। गेगल थाना पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है।

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस नेता नमोनारायण के घर पहुंचे, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से राजनीतिक हलचल बढ़ी

01

मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग स्टूडेंट से भरी वेन किशनगढ़ से अजमेर के वैशाली नगर स्थित आकाश इंस्टिट्यूट पर जा रही थी। नेशनल हाईवे-89 पर कायड़ विश्राम स्थली के पास वेन और मिनी ट्रक आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें वेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल 6 बच्चों के साथ ही ड्राइवर को जेएलएन हॉस्पिटल भिजवाया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ड्राइवर किशनगढ़ निवासी इमरान को मृत घोषित कर दिया। जिसकी शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल घटना में घायल छात्रों को इलाज जारी है। 

बीकानेर में आज से ऑस्ट्रा हिंद -2022 का आगाज, भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सेना के बीच 11 दिसबंर तक होगा सयुंक्त युद्धाभ्यास

01

इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिवार वाले और ड्राइवर के परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में घायल बच्चों का उपचार किया जा रहा है। गेगल थाना पुलिस द्वारा मृतक ड्राइवर इमरान के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एएसआई महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसे में 6 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। वहीं, वेन के ड्राइवर की मौत हुई है। हादसे को लेकर मामले की जांच की जा रही है।