Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल की बरामद

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल की बरामद

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के सरगना के साथ ही तीन आरोपियों को 12 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 वारदात करना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य मामले को लेकर भी पूछताछ कर रही है। 

मौसम विभाग ने एक बार फिर जताई बारिश की संभावना, इन जिलों में किया आज बारिश का अलर्ट जारी

01

मामले का खुलासा करते हुए थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए अजमेर एसपी चुनाराम और एडिशनल एसपी ने विशेष टीम का गठन किया। इसी दौरान जीसी कॉलेज के नजदीक संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा भी दर्ज हुआ और चोरो पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने काम किया तो मालूम हुआ कि मांगलियावास क्षेत्र में पुरानी बंद पड़ी नमकीन की फैक्ट्री में वह मोटरसाइकिल रखी है और वहां से कुछ लोग गैंग चला रहे हैं।  पुलिस मौके पर पहुंची और जहां बाइक चोर गैंग के सरगना सचिन के साथ ही कमलेश और राहुल काठात को भी गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने 12 अन्य वारदातों को लेकर मोटरसाइकिल की जानकारी दी, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है। 

बीकानेर में बदमाशों ने कुरियर कर्मी से हीरे-जवाहरात का पार्सल लूटा, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा

01


आरोपियों ने अब तक 17 वारदात करना कबूल है, जो अजमेर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई गई है। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। आरोपियों से और भी वारदात खुलने का अंदेशा जताया जा रहा है।