Aapka Rajasthan

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक नगर नियोजक पदों पर निकाली भर्ती, 43 पदों के लिए 10 अक्टूबर से आवेदन शुरू

 
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक नगर नियोजक पदों पर निकाली भर्ती,  43 पदों के लिए 10 अंक्टूबर से आवेदन शुरू

अजमेर न्यूज डेस्क। आरपीएससी यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के कुल 43 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। इसके लिए 10 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी 10 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 

01

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :-

 अभ्यार्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक और एसएसओ पोर्टल के सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि सहित अन्य जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है वह अभ्यार्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। अभ्यार्थियों की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यार्थी जनाधार, आधार कार्ड, एसएसओ आईडी की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कराने के बाद ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन और आवेदन फार्म भरने की कार्रवाई करें। 

डूंगरपुर में शराब के नशे में बेटे ने बुजुर्ग पिता की सिर पर डंडा मारकर की हत्या, पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

01

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि अभ्यार्थी का आवेदन पत्र जमा नहीं होगा।  आवेदन पत्र के प्रयोग को आवेदन का सब्मिट होना नहीं माना जाएगा।