Aapka Rajasthan

Ajmer अजमेर में भवन व सभापति आवास पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर, उप सचिव ने दर्ज कराया केस

 
Ajmer अजमेर में भवन व सभापति आवास पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर, उप सचिव ने दर्ज कराया केस

अजमेर न्यूज डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग की छवि खराब करने के लिए भवन व अध्यक्ष आवास पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है. आरपीएससी के उप सचिव ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उप सचिव ने दर्ज कराया मामला

माली मोहल्ला, कुंदन नगर अजमेर निवासी राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के उप सचिव (समन्वय एवं प्रबंधन अनुभाग) चैनाराम पवार पुत्र पूनमराम मेघवाल (52) ने रिपोर्ट दी कि 22 व 23 नवंबर की रात राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से किसी अज्ञात व्यक्तियों ने आयोग, अजमेर (संवैधानिक निकाय) के खिलाफ अवैध कार्य करने की मंशा से षड़यंत्र रचा तथा आयोग भवन की सार्वजनिक संपत्ति व आयोग के अध्यक्ष के सरकारी आवास को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची तथा पोस्टर लगाने की मंशा से पोस्टर लगाए। शरारत और सार्वजनिक संपत्ति लैंप को नुकसान।

पुलिस ने राजस्थान संपत्ति विरूपण अधिनियम और धारा 120 बी, 427 भारतीय दंड संहिता और धारा 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उपनिरीक्षक विनोद कुमार को जांच सौंपी है।