Ajmer में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर नकदी समेत दुकान का सामना लेकर हुए फरार, दुकानदार ने ग्राहक पर जताया शक
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां से चोरी का सामान राजगढ़ के सरदारपुरा निवासी तिली रावत ने बताया कि उनकी चाय-नाश्ता, किराना दुकान सूर्य नगर, ब्यावर रोड, अजमेर में दौराई रेलवे स्टेशन के पास है. उसका पति भंवर सिंह (विकलांग) रात में दुकान पर रहता है, लेकिन बीती रात दुकान बंद कर घर आ गया। सुबह जब वह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर करीब 40-45 हजार रुपये रखे थे और चूल्हे के साथ दो गैस टैंक, एक भट्टी, दो चीनी की कटोरी, दो कार्टून माल बैरल, आटे के 10 टुकड़े, 20 पुडा बीड़ी और तीन कार्टन सोने की कोटिंग वाली सिगरेट और अन्य किराने का सामान चोरी हो गया। उसे शक हुआ कि जब वह दुकान बंद कर रहा था, तभी एक ग्राहक सनी बीड़ी लेने आया था और उस समय उसका पति उससे बात कर रहा था और कह रहा था कि वह राजगढ़ के सरदारपुरा के घर गेहूं काटने जाएगा। थोड़ी देर बाद सनी ने किसी को अपने मोबाइल पर धीरे से बोलते हुए सुना कि आज तुम्हारा काम हो जाएगा, तैयार हो जाओ। लेकिन उन्हें समझ नहीं आया। इसलिए कार्रवाई की जानी चाहिए।
Ajmer में एक दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से बाथरूम और पानी की टंकी हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
