Aapka Rajasthan

Ajmer शादी में जाने पर बुजुर्ग सास को पीटा: बेटे की बहू ने भाई और मां-बाप को बुलाया

 
Ajmer शादी में जाने पर बुजुर्ग सास को पीटा: बेटे की बहू ने भाई और मां-बाप को बुलाया

अजमेर न्यूज डेस्क, शादी में जाने को लेकर सास-बहू में झगड़ा हो गया। आपसी कहासुनी के बाद बहू ने पहले तो सास को ही पीटा और बाद में अपने भाई व माता-पिता को बुलाकर जमकर धुनाई की. इसके बाद वह घर से जेवरात उठा ले गई और मामले में फंसाने की धमकी दी। बुजुर्ग सास की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने बहू व उसके भाई व माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हेमलता की पत्नी लक्ष्मी नारायण (56) निवासी महाबोधि स्कूल रोड, गौतम नगर, अजमेर ने गणेश मंदिर के सामने बताया कि 21 नवंबर की सुबह से दामाद निशा उर्फ पूजा के घर जाने को लेकर मारपीट हो रही थी. शादी। दोपहर करीब 3.30 बजे उन्हें शादी में जाने को कहा गया लेकिन बीमारी के चलते पोती डिंपी को साथ नहीं ले जाने की बात कही। इस बात पर नाराज होकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और पूरे मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद बालों को पकड़कर नीचे फेंका और लात मारी। उसने अपने परिजनों को भी बुलाया। निशा उर्फ पूजा के भाई विनीत और पिता गजेंद्र, मां गुड्डी आए और सभी ने बुरी तरह पीटा। उसने नाती की थाली मार दी, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा। विनीत और गजेंद्र ने साड़ी खींची और खोली। भागे तो पड़ोसियों ने उसे बचाया। वह घर से सारे सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गई और जाते समय पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई रेवतराम को जांच सौंपी है।