Ajmer मंत्रोच्चार व पूजन के साथ 84 कोसीय यात्रा का रथ रवाना

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर गायत्री शक्तिपीठ परिसर में तीर्थ जल से भरे कलश का मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके पुष्कर द्वादश 24 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। बुधवार को प्रात:समारोह में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के साथ देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, नगरपालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने पंडित कैलाश नाथ दाधीच से मंत्रोच्चार से पूजन कराया तथा 84 कोसीय यात्रा का रथ रवाना किया गया। सर्व प्रथम प्रदक्षिणा कार्यक्रम के समन्वयक घनश्याम पालीवाल ने परिक्रमा मार्ग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि स्थानीय जुडाव के अभाव के कारण जन जागरण के मकसद को लेकर शुरू की गई यह परिक्रमा अब केवल गायत्री परिवार की परिक्रमा बनकर रह गई है। मुख्य अतिथि लखावत ने पुष्कर तीर्थ का महत्व बताते हुए 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने तथा इसके सभी विश्राम स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने लखावत के बताए गए कार्यों को गति देने की बात कहकर समाज में सहभागिता का महत्व बताया ।
शांतिकुंज हरिद्वार के राजस्थान प्रभारी गौरीशंकर सैनी ने समाज में संस्कार का महत्व बताया। शांतिकुंज हरिद्वार के सदस्य मोहनलाल गौतम ने पद यात्रियों को समर्पित मन से शामिल होने की बात कही । डॉक्टर कुलदीप शर्मा, गायत्री महाविद्यालय पुष्कर के संस्थापक सदस्य एस. चौहान,ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में न्यायाधीश सतीश कौशिक , सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, रविकांत शर्मा, डॉक्टर राजू शर्मा, प्रोफेसर अरविंद पारीक सहित 500 के लगभग तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया। वेद माता गायत्री ट्रस्ट शाखा पुष्कर के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ । संचालन गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने किया।