Aapka Rajasthan

Ajmer मुफ्त बिजली योजना में 80 फीसदी रजिस्ट्रेशन, अभी 10 लाख कंज्यूमर बाकी

 
Ajmer मुफ्त बिजली योजना में 80 फीसदी रजिस्ट्रेशन, अभी 10 लाख कंज्यूमर बाकी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में बिजली उपभोक्ता मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर रहे है। अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में अब तक 36 लाख 37 हजार 367 घरेलू उपभोक्ताओं ने तथा 4 लाख 38 हजार 460 कृषि उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 45.35 लाख कुल योग्य उपभोक्ताओं में से 80.2 प्रतिशत लाभार्थियों ने पंजीयन करवा लिया है। इसी प्रकार 5.61 लाख कुल योग्य कृषि उपभोक्ताओं के 78.06 प्रतिशत लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

जिलेवार रजिस्ट्रेशन की बात करें तो सीकर रजिस्ट्रेशन में सबसे आगे है यहां घरेलु में 90.84 प्रतिशत व कृषि में 87.20 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अजमेर डिस्कॉम में दोनों श्रेणियों में करीब दस लाख उपभोक्ता का रजिस्ट्रेशन अभी भी बाकी है। हालाकिं एक जन आधार कार्ड पर एक ही बार रजिस्ट्रेशन की सुविधा है और ऐसे में बकाया में वे उपभोक्ता भी शामिल है, जिनके दो या दो से ज्यादा कनेक्शन है। प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अजमेर जिले में 4.94 लाख, बांसवाड़ा में 2.31 लाख , भीलवाड़ा में 3.87 लाख, चित्तौड़गढ़ में 2.18 लाख , डूंगरपुर में 2.36 लाख, झुंझुनूं में 3.58 लाख, नागौर में 4.75 लाख, प्रतापगढ़ में 1.19 लाख , राजसमंद में 2.01 लाख , सीकर में 4.81 लाख तथा उदयपुर जिले में 4.34 लाख घरेलू उपभोक्ता शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। इसी तरह कृषि उपभोक्ता भी शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। अजमेर जिले में 29112, बांसवाड़ा में 18147 , भीलवाड़ा में 51417, चित्तौड़गढ़ में 60094 , डूंगरपुर में 29548, झुंझुनूं में 48324, नागौर में 36368, प्रतापगढ़ में 37904 , राजसमंद में 17476 , सीकर में 64878 तथा उदयपुर जिले में 45192 लाभर्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।