Aapka Rajasthan

Ajmer 10 तहसीलों में खुलेंगी 79 राशन दुकानें, 20 फरवरी तक करना होगा आवेदन

 
Ajmer 10 तहसीलों में खुलेंगी 79 राशन दुकानें, 20 फरवरी तक करना होगा आवेदन

अजमेर न्यूज डेस्क, जिला रसद कार्यालय ने राशन दुकानों के रिक्त पदों को भरने व नई दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्रों की बिक्री कल 23 जनवरी से रसद कार्यालय में 100 रुपये का पोस्टल आर्डर देकर शुरू कर दी जायेगी. जो 6 फरवरी तक रहेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है।

जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) विनय कुमार शर्मा के अनुसार आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राजस्थान खान एवं अन्य आवश्यक सामान (वितरण का नियमन) आदेश 1976 प्रकरण 3(1) के तहत 10 तहसीलों, नगर पालिका सरद के लिए 79 रिक्त एवं उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु अनुज्ञप्ति जारी की जायेगी.

राशन दुकान के लिए आवेदन करने वालों के लिए शैक्षिक योग्यता में आरकेसीएल का खटक एवं कम्प्यूटर प्रमाण पत्र तथा समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का बुनियादी प्रशिक्षण होना आवश्यक है। स्नातक उपलब्ध न होने की स्थिति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण भी आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा, आवेदक उस वार्ड/ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। इसके अलावा सहकारी समितियां, महिला स्वयं सहायता समूह भी आवेदन के पात्र होंगे।

खाली पड़ी 53 दुकानों को भरा जाएगा, 26 नई बनाई जाएंगी

79 दुकानों में से 53 में पहले से ही खाली उचित मूल्य की दुकानें चल रही हैं। जबकि 26 नई दुकानें बनाई गई हैं। ये दुकानें जिले की दस तहसीलों पीसांगन, विजयनगर, मसुदा, भिनय, ब्यावर, टाडगढ़, सरवाड़, तांतिती, केकरी और सावर में संचालित की जा सकती हैं।