Ajmer जिले के 14 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं के लिए 7744.472 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले में राशन दुकानों से खाद्यान्न लेने वालों की तादाद 14 लाख 86 हजार 15 उपभोक्ताओं के लिए 7744.472 एमटी गेहूं का आवंटन मिला है। रसद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन श्रेणियों में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। डीएसओ II हेमंत कुमार ने बताया कि खाद्यान्न सुरक्षा के तहत जिले के पात्र व्यक्तियों को गेहूं का आवंटन किया जाता है।
इसके लिए एकीकृत जिले में राशन की कुल 1014 दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों पर अंत्योदय योजना के तहत एक परिवार को 35 किलो गेहूं का वितरण किया जाता है। इस श्रेणी में जिले में 5904 एमटी गेहूं का वितरण किया जाता है। बीपीएल श्रेणी में 904. 492 एमटी गेहूं और स्टेट बीपीएल श्रेणी में 370.602 एमटी गेहूं का वितरण किया जाता हैं। हेमंत के मुताबिक जून माह के लिए मिले आवंटन को राशन दुकानों पर भेजा जा चुका है।