Ajmer आँखों के 4700 ऑपरेशन अब अगले 4 महीने में 3 हजार से ज्यादा हो जाएंगे

नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. राकेश पोरवाल ने बताया कि यूनिट के पूरे साल के आंकड़े देखें तो पूरे साल में 47 सौ ऑपरेशन होते हैं। सिर्फ तीन से चार महीने यानी नवंबर से फरवरी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन महीनों में तीन हजार से ज्यादा नेत्र रोगियों का ऑपरेशन होता है। यानी साल भर में 70 फीसदी ऑपरेशन सर्दियों में ही होते हैं. उन्होंने बताया कि आम लोगों में यह धारणा बन गयी है कि ऑपरेशन सिर्फ सर्दी में ही करना चाहिए. सर्दियों में ऑपरेशन करवाने से मरीजों को जल्द राहत मिलती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सच है कि गर्मियों की तुलना में सर्दियों में खाना बेहतर होता है। रोज नहाने का झंझट नहीं रहता. अधिक आराम करें. लापरवाही महंगी पड़ सकती है डॉ. पोरवाल ने बताया कि सर्दी के इंतजार में की गई लापरवाही मरीज की आंखों पर भारी पड़ सकती है। कई बार ऐसे मरीज आते हैं जिनका ग्लूकोमा कालापानी अंदर ही अंदर फूट जाता है। आंखों की रोशनी काफी हद तक खत्म हो जाती है। मरीज मौसम का इंतजार न करें, ऑपरेशन करा लें।