Aapka Rajasthan

Ajmer जंगल में उगे पौधों के बीज खाने से 4 बच्चे अचेत, अस्पताल में भर्ती

 
Ajmer जंगल में उगे पौधों के बीज खाने से 4 बच्चे अचेत, अस्पताल में भर्ती

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  समीपवर्ती ग्राम बांसेली पंचायत कृष्णा नगर कॉलोनी में बुधवार शाम जंगली पौधों के जहरीले बीज खाने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद हालत ठीक बताई जा रही है। कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी श्मशाद ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उनके परिवारों के बच्चे मकान के पास जंगल में खेल रहे थे। यहां उगे जंगली पौधों के बादाम की आकृति के बीज खा लिए। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लग गई। इन बच्चों में 6 वर्षीय हरिया खातून, 4 वर्षीय मोहम्मद, 2 वर्षीय अयान एवं 6 वर्षीय फैसल रजा शामिल हैं।

महात्मा गांधी स्कूल और सीनियर छात्रोंं की टीम ने जीते हॉकी मैच

हिंद हॉकी क्लब के तत्वाधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इसमें पहला मुकाबला छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी स्कूल व पूसी बाई स्कूल के बीच खेला गया। इसमें महात्मा गांधी स्कूल की टीम विजेता रहीं। वहीं दूसरा मुकाबला छात्र वर्ग में सीनियर सेकंडरी स्कूल व सीनियर छात्रों के बीच खेला गया। इसमें सीनियर टीम विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप प्रधानाचार्य दीपेश सिसोदिया व शारीरिक शिक्षक सुधीर सेन ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्लब के सदस्य बनवारी लाल खटीक, शैलेन्द्र सिंह, मनीष साहू, संजय खींची, अब्बास आदि मौजूद रहे।

तबीजी में 3 दिन पहले लापता युवक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला

तबीजी में 3 दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव बुधवार को तालाब में तैरते हुए मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव तालाब से निकलवाकर अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा के मुताबिक तबीजी निवासी 34 वर्षीय महेंद्र पुत्र पूसाराम गुर्जर 27 अगस्त को सुबह 7:30 बजे हमेशा की तरह आईओसी प्लांट तबीजी में मजदूरी के लिए घर से निकला था लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने महेंद्र का सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।