Aapka Rajasthan

Ajmer बोर्ड में 213 अधिकारियों-कर्मचारियों को मिली पदोन्नति, निर्वाण बने परीक्षा नियंत्रक

 
Ajmer बोर्ड में 213 अधिकारियों-कर्मचारियों को मिली पदोन्नति, निर्वाण बने परीक्षा नियंत्रक

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 213 कार्मिकों व अधिकारियों के लिए सोमवार का दिन खुशियों की सौगात लाने वाला साबित हुआ। गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले हुई पदोन्नति से बोर्ड कार्मिकों में हर्ष का वातावरण नजर आया। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन का आभार जताया। राजेश निर्वाण मुख्य नियंत्रक परीक्षा बनाए गए हैं। बोर्ड प्रशासक सीआर मीणा की अध्यक्षता में डीसी की बैठक में नियमित डीपीसी की प्रक्रिया पूरी की गई। बोर्ड सचिव नीतू यादव ने आदेश जारी किए। यादव ने बताया कि सुमन सिंह, राजेश निर्वाण, मंघाराम तोलानी, रविशंकर और श्याम सुंदर मित्तल को उपनिदेशक से निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई है। मधु आसवानी, कृष्ण गोपाल विजयवर्गीय, राजेश निर्वाण, मंघाराम तोलानी, रामदेव जाट, रवि शंकर, श्याम सुंदर मित्तल, जयप्रकाश चिमनानी, रमेश चंद्र जैन, गणेश कुमार चौधरी और गीता पलासिया को सहायक निदेशक से उपनिदेशक बने हैं।

चौरसिया सहित 35 को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नति मिली अनुभाग अधिकारी से सहायक निदेशक पद पर उमेश कुमार चौरसिया सहित कुल 35 कार्मिकों को पदोन्नति मिली है। इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। कुल 63 कार्मिकों को अनुभाग अधिकारी के पद पर तथा 90 कार्मिकों को सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली है। 6 कार्मिकों को सहायक द्वितीय से सहायक प्रथम के पद पर डीपीसी का फायदा मिला है।

मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रशासक और सचिव ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए डीपीसी की प्रक्रिया को संपन्न कराया। अब बोर्ड के कार्य में प्रगति आएगी। कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो रिटायरमेंट के बिल्कुल करीब हैं। इस डीपीसी से उन्हें भी फायदा मिलेगा। अजमेर| आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि उनका संकल्प है कि कोटा मॉडल की तरह अजमेर हो। वह सोमवार को अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में व्यापारियों से संवाद कर रहे थे। व्यापारियों ने इस दौरान कहा कि निगम की ओर से वसूले जा रहे यूजर चार्ज को बंद किया जाए। मार्टिण्डल ब्रिज के नीचे बंद रास्ते को खुलवाने, एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग का ठेका निरस्त करने की मांग भी की। इस मौके पर डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महासंघ अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, मानमल गोयल, जोधा टेकचन्दानी, राजेंद्र निर्वाण, हरीश , चंदर लखीसरानी आदि मौजूद रहे।