Aapka Rajasthan

Ajmer में 19 साल की युवती हुई लापता , पुलिस कर रही तलाश

 
Ajmer में 19 साल की युवती हुई लापता , पुलिस कर रही तलाश

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में 19 साल की युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। घर से माला देने के लिए निकली पीड़िता वापस नहीं लौटी। पीड़ित पिता के द्वारा सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को लोहाखान प्रताप नगर निवासी पीड़ित पिता प्रीतम सिंह (40) पुत्र मोती सिंह रावत के द्वारा थाने पर शिकायत दी गई है। पिता ने बताया की उसकी 19 वर्षीय पुत्री जसी रावत सुबह माल देने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। पड़ोस और रिश्तेदारों के घर तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री जब घर से निकली तब उसने हरे रंग के सलवार सूट पहन कर गई थी उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। साथ ही वह घर से भी कोई सामान नहीं लेकर गई है। पीड़ित पिता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को दी गई है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि पीड़िता के रूट की जानकारी मिल सके और उसे जल्द तलाश कर परिवार को सुपुर्द किया जा सके।