Barmer आज से अस्पताल-डिस्पेंसरी में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक देखेंगे डॉक्टर
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में एक अक्टूबर यानी आज से सरकारी अस्पताल में ओपीडी का समय बदल गया है. जिला अस्पतालों सहित औषधालयों में ओपीडी सुबह आठ बजे की बजाय नौ बजे से शुरू होगी। वहीं, डॉक्टर दोपहर 3 बजे तक मरीजों को देखेंगे। इसके अलावा सरकारी छुट्टियों में सिर्फ 2 घंटे की ओपीडी होगी। पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया के मुताबिक 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अस्पताल की ओपीडी का समय रात 8 बजे के बजाय एक घंटे की देरी यानी रात 9 बजे कम कर दिया गया है. एक अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक डॉक्टर ओपीडी में मरीजों की जांच करेंगे। जिला अस्पताल के तहत संचालित जूना केराडू, गांधी चौक, महावीर नगर और पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का समय भी वही रहेगा.
Barmer चोरी की कार लेकर जोधपुर से जिले में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने दबोचा
वहीं सरकारी अवकाश व रविवार को ओपीडी का समय सुबह नौ से 11 बजे तक रहेगा। फिलहाल अस्पताल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। जिला अस्पताल, नाहटा अस्पताल के अलावा बाड़मेर और बालोतरा में भी अलग-अलग जगह खुले औषधालयों में तब्दील हो गए हैं. यहां भी शनिवार 1 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा.
