Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, राहुल गांधी के घर पर पुलिस के घुसने को बताया निंदनीय
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच सीएम गहलोत दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। चुनावों के बीच सीएम गहलोत का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत मीडिया से रूबरू हुए है। इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है। इसी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के घर के अंदर घुसना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहा कि आज जो घटना हुई है वो मामूली बात नहीं है। राहुल गांधी नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन फिर भी पुलिस का उनके घर जाना बेहद निंदनीय है।
जोधपुर में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी