Rajasthan Weather Alert:  प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति, मौसम विभाग ने राज्य में सर्दी बढ़ने का जारी किया अलर्ट

 

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ और वेस्ट से आने वाली सर्द हवाओं ने उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट कर दी है। इससे राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति अभी से बन चुकी है, जिसके कुछ दिन तक जारी रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया है। 

सीएम गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी

सीएम गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, कहा-इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उनकी परवरिश का हिस्सा नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से राजस्थान में ठंड बढ़ती रहेगी। वहीं, मौसम भी शुष्क बना रहने की संभावना है।  इसके साथ ही सुबह और शाम चलने वाली सर्द हवाएं भी ठिठुरन महसूस कराएंगी। वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।