Jalore के मेडा पुरोहितान मे तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का होगा आज से आगाज, कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

 

जालोर न्यूज़ डेस्क,पास के मेड़ा पुरोहितान गांव में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार शाम भजन संध्या के साथ शुरू होगा, जिसमें महंत राजभारती, महंत रणभारती और महंत बाबूगिरी पुनासा धौनेरी वीर मोमाजी के धौबडा मठ और पास के मेड़ा में दुदेश्वर महादेव मंदिर की उपस्थिति में होंगे. पुरोहितां गांव। कार्यकर्ताओं ने मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत ने पायलट पर कसा तंज, मुआवजा देने की मांग को गहलोत ने बताया बुद्धि का दिवालियापन

सुभद्रमाता के उपासक पूनमराम आल ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव 27 मई, शनिवार से शुरू होगा। वहीं भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। अभिजीत मुहूर्त में साधु-संतों के सानिध्य में प्राण-प्रतिष्ठा और मूर्ति की स्थापना की जाएगी। बैठक में प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी.

Rajasthan Big News: डीओआईटी के रिश्वतखोर वेद प्रकाश यादव को एसीबी ने भेजा जेल, रिश्वत में शामिल कम्पनियों को भेजा जाएगा एसीबी की ओर से पत्र

कलश यात्रा कल : पर्व के तहत रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। तथा कुटीर गृह का आयोजन भी प्रात:काल ही होगा। महोत्सव के तहत रविवार की शाम भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 29 मई को प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।