Aapka Rajasthan

Udaipur पिछोला झील में कई जगह पानी खराब, गिर रहा सीवर

 
Udaipur पिछोला झील में कई जगह पानी खराब, गिर रहा सीवर
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर पेयजल की प्रमुख स्रोत पिछोला झील में कई जगह पानी खराब है, यहां पर नाले सीधे झील में गिर रहे हैं। नाले गिरने वाली जगह पर पानी की गुणवत्ता में खराबी के साथ ही ऑक्सीजन की भारी कमी है। यह हम नहीं बल्कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल की जांच रिपोर्ट कह रही है। हालांकि रिपोर्ट में कुछ जगह के प्वाइंट को चिह्नित करते हुए वहां पानी में ऑक्सीजन की कमी को कुछ कम ही बताया गया, लेकिन आंकड़े सीधे-सीधे सीवर करने की पुष्टि कर रहे हैं। पेयजल की झील होने से अब प्रशासन व निगम को इन्हें बंद करने के बारे में सोचना होगा अन्यथा पानी सप्लाई में जलजनित रोगों का खतरा पैदा होगा।

गत दिनों अंदरुनी शहर में पानी खराब सप्लाई होने को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने झील में कई जगह पानी के सेम्पल लिए, उन्हें जहां-जहां पानी में नाले गिरते मिलेे वहां पानी खराब होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों का खुद कहना है कि कुम्हारिया तालाब, रंगसागर, पंचदेवरिया, लालघाट फिर से गंदगी व जलीय घास से अटे पड़े हैं। 24 घंटे डिवीडिंग मशीन चलाने के बावजूद इन्हें साफ करने में पसीना आ रहा है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष इस झील की साफ सफाई पर करीब 80 लाख रुपए का खर्च हो रहा है, जो फतहसागर झील पर खर्च होने वाली राशि से चार गुना ज्यादा है।

अब तक सीवर का काम नहीं कर पाई स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी की ओर से नई लाइन डालने के बावजूद अभी भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है। झीलप्रेमी तेजशंकर पालीवाल सहित अन्य लोग लगातार सीवर के फोटो खींचकर अधिकारियों को भेज रहे हैं लेकिन वे हर बार सुधार के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। अभी हालात ऐसे हैं कि एक साइड से साफ करने पर वह दूसरी जगह दुबारा उग रही है। इस घास को प्रतिदिन निकालकर किनारे किया जा रहा है। इसकी दुर्गन्ध से वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। अभी पानी इतना खराब हो चुका है कि अंदरुनी शहर में कई जगह पीले पानी की सप्लाई हो रही है तो झील का पानी भी कई जगह पर दूधिया, कई जगह पर काला व कई जगह पर पीला है।