Udaipur रेलवे कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सिटी स्टेशन पर किया प्रदर्शन
Jan 9, 2025, 17:00 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की उदयपुर सिटी शाखा व राणा प्रताप नगर शाखा के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सिटी स्टेशन पर प्रदर्शन किया। शाम 5 बजे चेतक एक्सप्रेस के सामने रैली भी निकाली।
इस दौरान 8वें वेतन आयोग का शीघ्र गठन, पुरानी पेंशन बहाली अथवा यूपीएस में सुधार, बोनस की सीलिंग खत्म करना, घाट सेक्शन में बढ़ते जंगली जानवरों से कर्मचारियों की सुरक्षा, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, कारखानों के निजीकरण पर रोक आदि मांगें उठाई गईं।
यह प्रदर्शन उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर किया गया। इसमें सिटी शाखा सचिव निशीथ श्रीवास्तव, शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार, मुनेश कुमार मीना, संजीव मलिक, हेमंत उपाध्याय, ललित भारती, दीपक पालीवाल, बीआर इणकिया, सुरेंद्र कुमार सोनी आदि शामिल हुए।