Aapka Rajasthan

Udaipur में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

 
Udaipur में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर इलाके में मंगलवार को देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुनसान जगह लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला। शव के सिर और हाथ-पैर पर चोट के गंभीर निशान थे। ऐसे में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। आसपास लोगों ने जब शव देखा तो वे हैरान रह गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई।

उन्होंने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी राजेंद्र चारण ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक की किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। मृतक युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी राजेन्द्र चारण ने बताया कि युवक के शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन किसने और किस वजह से की है, इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।