Aapka Rajasthan

Udaipur सरकारी स्कूल की 35 छात्राओं को साइकिलें वितरित की

 
Churu जिले में बालिकाओं को वितरित की साइकिलें, खिले चेहरे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पहाड़ा और राजकीय कस्तूरबा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रदेश सरकार की योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण हुआ।

पहाड़ा स्कूल में कक्षा 9वीं की 13 और कस्तूरबा स्कूल में विधायक प्रतिनिधि कुंदन चौहान आैर राजेंद्र श्रीमाली ने कक्षा 8वीं की 22 छात्राओं को साइकिल वितरित की। पहाड़ा स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ. सीमा आमेटा, इंदु के जैन, गजेंद्र सिंह सिसोदिया के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर ललित सनाढय, ज्योति लोहार, ओमप्रकाश चित्तौड़ा, राजेश चित्तौड़ा, चेतन वैष्णव, आनंदीलाल चित्तौड़ा, जगदीश पालीवाल, भावना पालीवाल सहित छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।