Aapka Rajasthan

Udaipur चौधरी समाज का 19वां सामूहिक विवाह समारोह : 28 नवंबर को 9 जोड़े बनेंगे हमसफर

 
Udaipur चौधरी  समाज का 19वां सामूहिक विवाह समारोह : 28 नवंबर को 9 जोड़े बनेंगे हमसफर

उदयपुर न्यूज डेस्क, उदयपुर में चौधरी (मेवाड़ा) कलाल समाज का 19वां सामूहिक विवाह समारोह 28 नवंबर को वल्लभनगर में होगा. इसके लिए 9 जोड़ों का पंजीयन कराया गया है. सामूहिक विवाह समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह की मेजबानी संस्थान की वल्लभनगर इकाई द्वारा की जाएगी।

सामूहिक विवाह संयोजक शंकरलाल चौधरी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर कमेटी गठित कर दी गयी है. भामाशाहों से नकदी के साथ टीवी कूलर, वाशिंग मशीन, अलमारी का सहयोग लिया गया है। विवाह स्थल को कृषि उपज मंडी, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, वल्लभनगर के पास रखा गया है। इसी दिन सुबह 7 बजे मांगलिक कार्यक्रम शुरू होगा। 11 बजे तोरण व 12 बजे हाथ मिलाने की रस्म होगी। शाम 5 बजे विदाई कार्यक्रम रखा गया है।

चौधरी ने बताया कि शंकरलाल चौधरी को वित्त प्रबंधन समिति, शैलेंद्र चौधरी को मुद्रण समिति, रमेश मालवीय को खाद्य एवं नाश्ता निर्माण समिति, छोगालाल चौधरी को पंजीकरण समिति, भानू दरोली को शोभायात्रा समिति का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा खाद्य वितरण, उपहार संग्रहण एवं वितरण, तोरण मंच एवं जल संचयन, फोटोग्राफी सहित अन्य समितियां गठित कर जिम्मेदारी दी गई है। समाज के अध्यक्ष लोकेश चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, मदनलाल चौधरी, संगठन मंत्री विकास चौधरी, सामूहिक विवाह आयोजन समिति के संरक्षक गणेशलाल खेरोड़ा, भंवरलाल चौधरी, दिनेश चंद्र चौधरी, डालचंद्र चौधरी सहित कई पदाधिकारी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.