Aapka Rajasthan

Tonk जिलाधिकारी सौम्या झा के सहयोग से आवां विकास में शीर्ष पर

 
Tonk सौम्या झा को बनाया गया जिले की नई कलेक्टर, लोगों ने किया स्वागत 

टोंक न्यूज़ डेस्क, आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने कहा कि आवां ग्राम पंचायत कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के सहयोग से विकास में अव्वल है। उनके मार्गदर्शन में आवां को विकास की दृष्टि से वर्ल्ड फेम गांव बनाएंगे। पंचायत भवन में प्रेसवार्ता में सरपंच भारद्वाज ने कहा कि आवां के विकास में कलेक्टर डॉ.सौम्या झा का हमे अभूतपूर्व सहयोग मिला। कलेक्टर जब कुछ माह पहले आवां विजिट पर आई थीं, तब उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया, उनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिली।

उन्होंने मुझसे आवां की विजिट के दौरान कहा था कि दिव्यांश आपके जितने भी यह अपूर्ण काम है,उन्हें शीघ्र पूरा करो ताकि आवां में और निखार आ जाए। उसके बाद में जुट गया। उन्होंने हमारे गांव के प्रत्येक काम को देखा और मुझे प्रेरित किया कि मैं और अधिक से अधिक सुंदर काम करूं। उनकी प्रेरणा से ही दो दिन पहले महाराष्ट्र के सरकारी दल ने आवां मॉडल को अपनाने की बात कही।

सरपंच ने कहा बात आवां की ही नहीं है डॉ.झा पूरे जिले को ही विकसित बनाना चाहती हैं। यदि वे हमारी ग्राम पंचायत को प्रेरित नहीं करती तो आज हमें यह उपलब्धि नहीं मिलती। इसके लिए हम सब ग्रामवासी कलेक्टर के मन से आभारी है। कलेक्टर मैडम ने कहा था कि एक दिन आवां का नाम वर्ल्ड के अच्छे गावों में होगा। आज देश में आवां के विकास के चर्चे हैं,अब हम कलेक्टर के मार्गदर्शन में आवां को विकास की दृष्टि से वर्ल्ड फेम गांव बनाएंगे।