Tonk जनसुनवाई की शिकायतों का समय पर हो निराकरण, एक्शन में प्रशासन

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से मुयमंत्री बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने एवं उनकी प्रगति को लेकर जानकारी ली। जल जीवन मिशन में आंगनबाड़ियों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने के लिए जलदाय विभाग एवं आईसीडीएस को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को जिले में पेयजल सप्लाई को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लीकेज एवं क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को शीघ्र सही कराया जाएं ताकि आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पडे़। उन्होंने हैंडपंप रिपेयर एवं पेयजल प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा की। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को पेंशनर्स का सत्यापन कार्यों को बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता दीन मोहमद, सीडीईओ सुशीला करनानी, पीएमओ डॉ. बीएल मीणा मौजूद थे।