Tonk बीमा कंपनी ने मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये का चेक दिया
Jan 11, 2025, 08:58 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक की मौत होने के बाद उसके भाई को मेहंदवास बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को 2 लाख रुपए का चैक सौंपा। मेहंदवास स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक चिराग गुप्ता ने बताया कि मालियो की झोपड़िया मेहंदवास निवासी राधा माली पुत्री हीरालाल माली की गत दिनों मौत हो गई थी।
उसका मेहंदवास स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता होने के साथ बीमा भी था। शुक्रवार को कार्यवाही के बाद मृतक के भाई ओमप्रकाश सैनी पुत्र हीरालाल सैनी, जो बीमे में नॉमिनी थे, उनको शाखा प्रबंधक चिराग गुप्ता, सहायक प्रबंधक श्वेता सेन, हैड केशियर राजकेश मीणा, बैंक कर्मचारी अजय बैरवा और बैंक मित्र बृजमोहन शर्मा आदि ने 2 लाख का चेक सौंपा