Aapka Rajasthan

Tonk देवली में पुलिस ने पकड़ी 36 लाख की अवैध स्मैक

 
Tonk देवली में पुलिस ने पकड़ी 36 लाख की अवैध स्मैक

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस ने 36 लाख 80 हजार रुपए की कीमत का स्मैक पाउडर जब्त किया है।

थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया-अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दौलता मोड़ स्थित पनवाड़ कॉलोनी में एक व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देखकर भाग कर एक घर में घुस गया। जिसे देखकर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने जांच की तो वहां एक पुरुष और महिला पाए गए। जिनकी जांच किए जाने के पास उनके पास 184 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत 36 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से स्मैक को बेचकर मिली 4 लाख 10 हजार रुपए की राशि और एक देशी शराब की पेटी जब्त की है।

पुलिस ने आरोपी लाली देवी निवासी देवली और जीत सिंह उर्फ आंसू निवासी टोंक को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पूर्व के मादक पदार्थ परिवहन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। बता दें कि 5 जनवरी को थाना प्रभारी की ओर से युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास 2.97 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उक्त कार्रवाई में हेडकांस्टेबल रामेश्वर लाल, पुलिसकर्मी राजकुमार, नरेंद्र सिंह का योगदान रहा है।