Aapka Rajasthan

Tonk नायब तहसीलदार ने पाले से खराब हुई फसल का किया सर्वे, भरपाई दिलाने की मांग

 
Tonk नायब तहसीलदार ने पाले से खराब हुई फसल का किया सर्वे, भरपाई दिलाने की मांग 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बनस्थली क्षेत्र के कई गांवों में पाले से सरसों की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश एवं कलेक्टर के आदेश पर शनिवार को वनस्थली, जोधपुरिया, चतुर्भुजपुरा, सुनारा, रहोली, हनोतिया बुजुर्ग सहित कई पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर सरसों पाले से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने फसल खराब होने की स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर किसानों ने बताया कि शीत लहर से सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. तहसीलदार ने सर्वे के बाद बताया कि रहौली और चतुर्भुजपुरा में काफी नुकसान हुआ है. तहसीलदार ने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारियों को विशिष्ट गिरदावरी कराने और फसल नुकसान की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.