Tonk देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नामांकन दाखिल
टोंक न्यूज़ डेस्क, विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इस तरह देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए कुल 13 नामांकन दाखिल हुए हैं।
सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव-2024 में देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए आईएनसी से कस्तूर चंद मीना, नेशनल फ्यूचर पार्टी से रामदेव एवं निर्दलीय प्रत्याशी खुशीराम धाकड़, रामसिंह मीना, शकील उर रहमान, नरेश कुमार मीना, दिनेश कुमार, प्रहलाद सैनी, ओमप्रकाश, जसराम एवं उमाशंकर ने अपना नामांकन दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी SDM शत्रुघन गुर्जर ने बताया कि आज नामांकन दाखिल करने का आख़री दिन था। कुल 13 नामांकन आए हैं। इनकी 28 अक्टूबर तक जांच की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उनियारा में आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख होने से ग़हमा-गहमी रही। दिनभर उनियारा निर्चाचन कार्यालय से लेकर बस स्टेंड तक लोगों और नेताओं की आवाजाही बनी रही।
