Aapka Rajasthan

Sriganganagar साइबर ठगी मामले में बीकानेर से दो युवक हिरासत में

 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,धंबोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था.  थाना प्रभारी राकेश कटारा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के अपहरण के मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। वहीं, उसका एक और साथी था जो चार महीने से फरार था. इस पर डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।  काफी खोजबीन के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी की लोकेशन झालावाड़ में मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोहकमपुरा, डबली कला तहसील खिलचीपुर थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश निवासी कालूसिंह (36) पुत्र बिरमसिंह को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एसपी कुंदन कावरिया द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गठित टीम में थाना अधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जीतमल, नरेंद्र कुमार, श्रीनिवास की टीम ने कार्रवाई की।

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, नवंबर माह में हुई एक करोड़ 5 लाख की साइबर ठगी के मामले में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। साइबर थाना प्रभारी आरपीएस कुलदीप वालिया की टीम ने आरोपी मोहम्मद तहरीर अली उर्फ फरहान पुत्र मोहम्मद बशीर अली उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 3 गौरी मार्ग के पास व ईमरान शेख पुत्र जबार अली उम्र 21 साल निवासी शिव शक्ति गैस गोदाम के पीछे, बंगलानगर, पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खातों में ठगी के 4 लाख 33 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जाएगा। इससे पहले मामले में सात आरोपियों को जयपुर, सोनीपत हरियाणा व मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात आरोपियों ने 16 नवंबर को बुजुर्ग दंपती को डिजीटल अरेस्ट करके उनके खातों से एक करोड़ 5 लाख 59 हजार 960 रुपए की साइबर ठगी कर ली थी। इसका मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।