Sriganganagar साइबर ठगी मामले में बीकानेर से दो युवक हिरासत में
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, नवंबर माह में हुई एक करोड़ 5 लाख की साइबर ठगी के मामले में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। साइबर थाना प्रभारी आरपीएस कुलदीप वालिया की टीम ने आरोपी मोहम्मद तहरीर अली उर्फ फरहान पुत्र मोहम्मद बशीर अली उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 3 गौरी मार्ग के पास व ईमरान शेख पुत्र जबार अली उम्र 21 साल निवासी शिव शक्ति गैस गोदाम के पीछे, बंगलानगर, पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खातों में ठगी के 4 लाख 33 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जाएगा। इससे पहले मामले में सात आरोपियों को जयपुर, सोनीपत हरियाणा व मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात आरोपियों ने 16 नवंबर को बुजुर्ग दंपती को डिजीटल अरेस्ट करके उनके खातों से एक करोड़ 5 लाख 59 हजार 960 रुपए की साइबर ठगी कर ली थी। इसका मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।