Aapka Rajasthan

Sriganganagar विश्वकर्मा मार्बल राज मिस्त्री मजदूर संघ की नई कार्य समिति गठित

 
Sriganganagar विश्वकर्मा मार्बल राज मिस्त्री मजदूर संघ की नई कार्य समिति गठित 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर  विश्वकर्मा मार्बल राज मिस्त्री मजदूर संघ की आमसभा जिलाध्यक्ष कुलविन्द्र सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जवाहरनगर स्थित इंदिरा वाटिका में हुई। इसमें कार्यसमिति गठन को लेकर चर्चा की गई। ग्रेवाल ने विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से कार्यसमिति का गठन किया।

जिला मंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि नवगठित कार्यसमिति में अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष हीरालाल लिम्बा व जगसीर सिंह, महामंत्री हरदेव लाडुणा, सह मंत्री बलजिन्द्र सिंह, सतपाल खाटीवाल व हेमराज सोनी, कोषाध्यक्ष सोनू वर्मा (सुरेश), संगठन मंत्री राजू मीणा, कार्यालय मंत्री गुरजंट सिंह तथा प्रचार मंत्री महावीर यादव को बनाया गया है। इस अवसर पर जीपी सिंह अरनेजा, श्रवण सिंह जस्सल, राजीव वर्मा, ताराचंद माहर, कमलेश, अमीन अली एवं लखविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।