Sriganganagar शहर को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, अब तक 8000 से अधिक पौधे रोपे

वृक्ष मित्र समिति के सदस्य व पार्षद हरीश दाधीच उर्फ छोटू पंडित ने बताया कि 3 जून 2018 को जब दो-तीन लोगों ने मिलकर यह कमेटी बनाई तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वे इस मुकाम पर पहुंच जाएंगे. पेड़ मित्रों की मेहनत और लगन से क्षेत्र में 15 अलग-अलग जगहों पर लगाए गए पौधे पेड़ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं समिति के नवनीत मुंजाल, महेन्द्र सोंगरा, कैलाश मोदी, विनोद चौहान, राजन वर्मा, अशोक कुमार, राकेश चौहान व कालूराम बिश्नोई ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व जनता के हित में कार्य करने के उद्देश्य से इस समिति का गठन किया गया था. शहर के कुछ युवाओं के साथ माहौल। बनाया गया। कार्य के शुरूआती दौर में समिति से जुड़े वृक्ष मित्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि आम लोगों में यह मान्यता है कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल नहीं की जाती है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, शहर के लोगों के साथ दोस्तों का भी विश्वास बढ़ता गया और इसका जीता जागता उदाहरण किशनपुरा आबादी स्थित श्री शिव नंदीशाला में देखा जा सकता है। जहां वीरान व बंजर भूमि पर वृक्ष मित्रों द्वारा रोपे गए पौधे अब वृक्षों का रूप धारण कर रहे हैं।
समिति सदस्यों ने बताया कि नंदी शाला, बिश्नोई मंदिर परिसर के अलावा एपेक्स अस्पताल के पास, निजी स्कूल, गणेश मंदिर धाम, करणी माता मंदिर, राजीव गांधी स्टेडियम, रूंख भायला मार्ग, अणुव्रत मार्ग और बड़ोपल रोड स्थित कल्याण भूमि में पौधरोपण किया गया. दोस्तों द्वारा। इसकी लगातार सुरक्षा की जा रही है। वृक्ष मित्रों में समिति के संस्थापक व संरक्षक से लेकर व्यापारी वर्ग के लोग भी शामिल हैं। इन दोस्तों की मेहनत से पूरे शहर में 8000 पौधे रोपे जा रहे हैं और उनकी रोजाना देखभाल की जा रही है। वृक्ष मित्रों ने संकल्प लिया है कि वे जीवन भर इस कार्य को करते रहेंगे। साथ ही गत 3 वर्षों से जन सहयोग से शीतकाल में नन्हें नंदियों को गरमा गर्म बाजरे का दलिया भी लगातार परोसा जा रहा है।