Aapka Rajasthan

Sriganganagar लायंस क्लब सेंट्रल सिटी के शिविर में 118 नेत्र परीक्षण किए गए

 
Sriganganagar  लायंस क्लब सेंट्रल सिटी के शिविर में 118 नेत्र परीक्षण किए गए

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सेंट्रल सिटी की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा रोड पर स्थित नंदा ऑप्टिकल परस्व. डॉ. श्यामसुन्दर नंदा एवं गुरु प्रेम महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में 118 नेत्रोंकी जांच कर 54 जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मे दिए गए।

शिविर में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई। पूर्व रीजन चेयरमैन विमल बिहाणी ने बताया कि शिविर में जयपुर से आए सीनियर ओप्टोमेट्रिस्ट अनंत लखोटिया एवं चेतन खन्ना के साथ डॉ. मुकेश नंदा और अनिता नंदा ने सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक ललित लूना ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उद्योगपति राजेश जैन ने किया। शिविर में पूर्व रीजन चेयरमैन विमल बिहाणी, गौरीशंकर मित्तल, अश्विनी बिहाणी एवं सचिन गुप्ता उपस्थिति रहे।