Aapka Rajasthan

Sirohi नदी क्षेत्र में अंतिम संस्कार को विवश ग्रामीण, बारिश में होती मुश्किल

 
Sirohi नदी क्षेत्र में अंतिम संस्कार को विवश ग्रामीण, बारिश में होती मुश्किल

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही   ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में श्मशानघाट बन चुके हैं, लेकिन मावल पंचायत के मावल गांव में अभी तक जमीन के अभाव में श्मशानघाट का निर्माण नहीं हो सका है। यहां के ग्रामीण किसी का निधन होने पर उसका अंतिम संस्कार नदी क्षेत्र में करने को मजबूर है। बारिश में तो दाह संस्कार करने में उन्हें बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस दौरान वे बारिश के पानी से तरबतर हो जाते हैं। मावल ग्राम पंचायत ने श्मशानघाट के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव लेकर कलक्टर को भेजा है। जहां से अभी जमीन आवंटन को स्वीकृति नहीं मिली है।

चिता जलाने के लिए मशक्कत

बारिश में तो ग्रामीणों के लिए किसी मृतक का अंतिम संस्कार करना कठिन हो जाता है। चिता जलाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान वे बारिश के पानी से तरबतर हो जाते हैं।

पूर्व सांसद ने की थी बजट की अनुशंसा-

गांव निवासी भाजपा के पूर्व महामंत्री पिंटू अग्रवाल ने बताया कि पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने वर्ष 2018 में सांसद कोष व मनरेगा कन्वर्जेंस से मावल में श्मशानघाट की चारदीवारी निर्माण के लिए कलक्टर से तीन लाख रुपए की राशि आवंटित करने की अनुशंसा की थी, पर, जमीन के अभाव में यह राशि आवंटित नहीं की जा सकी। पंचायत ने प्रस्ताव लेकर जमीन आवंटन के लिए कलक्टर कार्यालय को फाइल भेजी है।