Aapka Rajasthan

Sirohi शेखर हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी, बाइक जब्त

 
Sirohi शेखर हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी, बाइक  जब्त

सिरोही न्यूज़ डेस्क, शिवगंज कस्बे का चर्चित शेखर हत्याकांड का खुलासा करते हुए शिवगंज पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे। वहीं, हत्या में काम में ली गई बाइक, स्कूटी और मारपीट में प्रयोग की गई लोहे की रॉड जब्त की है।  सिरोही एसपी अनिल कुमार के अनुसार 5 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे शिवगंज पुलिस को सूचना मिली कि सुधरो का वास शिवगंज में युवक शेखर कुमार पुत्र देवाराम दमानी निवासी खड़ी आवास के साथ भावेश पुत्र जोगाराम, भारत पुत्र जोगाराम, गौतम पुत्र प्रेमाराम कुमार और सचिन पुत्र कुपरम ढोली निवासी शिवगंज मारपीट की और बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोपी शेखर को बड़ागांव से देवली जाने वाले रास्ते पर ले गए और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। आरोपी लहूलुहान हालत में शेखर को रास्ते में पटक कर चले गए।

पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भावेश कुमार पुत्र जोगाराम कुम्हार को पहले ही सांडेराव के पास से दस्तयाब कर लिया था। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से फरार आरोपी भारत कुमार, गौतम कुमार और सचिन को दस्तयाब कर जांच करते हुए हत्या में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी तथा मारपीट करने के लिए प्रयोग में ली गई लोहे की रोड को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,